Description
Right Milk Booster
दुधारू पशुओं में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का प्रचलन दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है इसका दुष्प्रभाव मनुष्यों पर काफी ज्यादा देखने को मिलता है। इसके दुस्प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार ने ऑक्सीटॉसिन के बिक्री पर बैन लगा रखा है। फ्लाईवेट फार्मास्युटिकल कंपनी ने पशुओं में दूध दुहने और पवसाने के लिए एक हर्बल उत्पाद विकसित किया है जो पशुओं के व्यवहार में परिवर्तन लाकर उन्हें शांत करता है| जिससे पशु कुछ ही दिनों में समय पर दूध देने लगता है और दूध उत्पादन भी बढ़ जाता है
दूध ना उतारने के कई कारण हो सकते है
– बछिया बछड़े की मृत्यु हो जाना
– बीमार होने के कारण
– स्थान बदल जाने पर
– मौसम में बदलाव होने पर
– आसपास ज्यादा शोर होना
Right Milk Booster पिलाने के फायदे
– समय पर पावसता है पूरा दूध उतारने लगता है|
– ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन से छुटकारा दिलाता है
– दूध को स्वस्थ बनाता है और उत्पादन बढ़ाता है
– रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है
खुराक: सुबह 100 मिली और शाम को 100 मिली दूध दुहने से 1 घंटा पहले दे
पैकिंग: 1 लीटर
Reviews
There are no reviews yet.